संभल, दिसम्बर 27 -- विकासखंड असमोली के गांव मातीपुर धकतौड़ा निवासी शेर सिंह पुत्र छिद्धा ने ग्राम प्रधान अनु शर्मा पर बिना कार्य कराए सरकारी धन निकालने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीम गठित की गई। शुक्रवार को टीम गांव में जांच करने पहुंची। टीम में जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, एआईआरडीए के अवर अभियंता रामगोपाल बंसल, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र तथा एपीओ सुधांशु शामिल रहे। टीम सबसे पहले अमृत सरोवर पहुंची, जहां सभी कार्य पूर्ण पाए गए। इसके बाद टीम शिकायतकर्ता शेर सिंह को साथ लेकर दूसरी शिकायत की जांच के लिए इमरत के घर से कल्लू के घर तक कराए गए सीसी टाइल्स और नाली निर्माण कार्य स्थल पर पहुंची। मौके पर कोई कार्य होता हुआ नहीं पाया गया। जबकि भुगतान कराए जाने की पुष्टि दस्तावेजों में दर्ज थी। जांच ...