सहारनपुर, जनवरी 25 -- तीतरो। गांव ठोल्ला दलित समाज की पंचायत ने गांव में मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया है। दर असल गांव में दो दिन पहले मांगे राम की मां की मृत्यु हो गई थी। रविवार को श्मशान घाट पर उनके फूल चुगे गए थे। पूर्व प्रधान देशराज सिंह मृत्यु भोज के खिलाफ काफी समय से ग्रामीणों को जागृत करते आ रहे हैं। इसी को लेकर फिर से चर्चा हो गई तो सबसे पहले गांव के मांगे राम ने निर्णय लिया कि वह अपनी माता की रस्म पगड़ी पर मृत्यु भोज नहीं देंगे। उनके इस निर्णय पर अन्य ग्रामीणों ने भी सहमति की मोहर लगा दी साथ ही तय किया कि अन्य ग्रामीण भी किसी की मृत्यु के बाद रस्म पगड़ी पर मृत्यु भोज नहीं देंगे। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु भोज जिस घर में स्वजन की मृत्यु हुई है उस पर अनावश्यक भार है। इसलिए रूढ़िवादी परंपरा को बंद करना होगा। ग्...