सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- कूरेभार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़की मनीपुर गांव में गुरुवार की दोपहर एक पक्ष पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बड़की मनीपुर निवासी बूंदीलाल कोरी दोपहर करीब एक बजे काम से घर लौटे। घर पहुंचते ही उनकी बेटियां वंदना और रंजना रोते हुए मिलीं। उन्होंने पिता को बताया कि गांव के ही शिवराम पुत्र रूपे ने उनका हाथ पकड़कर थप्पड़ मारते हुए धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा। आरोप है कि जब बूंदीलाल इस बाबत शिवराम से बात करने पहुंचे तो शिवराम, उसकी पत्नी गुड्डन और बेटे अमन व जुनधर ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में बूंदीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। थ...