आगरा, दिसम्बर 22 -- सहावर क्षेत्र के बधारी कला गांव में बौद्ध कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथा सुनने के लिए गांव और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी। कथा के समापन पर कथा वाचक पूजा गौतम का गांव के लोगों के साथ ही राजनीतिक नेताओं ने भी सम्मानित किया। समापन अवसर पर गांव में भंडारा भी आयोजित किया गया। कथा वाचक पूजा गौतम ने कहा कि वह समाज को जगाने का काम कर रही हैं जो वह निरंतर करती रहेंगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा की ग्रामीणों ने जो मान सम्मान दिया, वह सराहनीय है। इस मौके पर सहावर की पूर्व चेयरमैन जाहिदा सुल्तान समेत कई नेताओं ने पहुंचकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...