हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। गांव में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला कर भय पैदा करने वाले एक आरोपी को कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब इसके बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। जिले में रात के वक्त ड्रोन उड़ने की अफवाह से लोग भयभीत हो रहे हैं। जबकि पुलिस लोगों को इसे लेकर केवल भ्रामकता पैदा करने की बात कही जा रही है। इसी बीच कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को सोमवार की रात को तरुण पुत्र श्याम निवासी दयानतपुर ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि गांव रहना थाना हाथरस गेट क्षेत्र में चोरी करने के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाया जा रहा है और गांव में चोर आ गए हैं। आरोप है कि युवक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर गांव में शोर मचा दिया कि गांव के ऊपर ड्रोन उड़ रहा है और चोर आ गए हैं। इस झूठी सूचना के ब...