सुल्तानपुर, सितम्बर 14 -- सुलतानपुर। जिले में गांव की साफ-सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मी अपने कार्य से मुंह मोड़ रहे हैं। जिससे गांव की नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। शहर से सटी ग्राम पंचायत बघराजपुर,विनोवापुरी, करौदिया देहात में नालियों की सफाई कई माह से नही हो पाई है। गांव के तैनात सफाई कर्मी स्कूल,पंचायत भवन व अन्य स्थानों पर सफाई कर डयूटी पूरी कर लेते है। इतना ही नही कई सफाई कर्मियों की डयूटी ब्लॉक कार्यालय पर लगी है। जिलापंचायतराज अधिकारी अभिषेक कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों को रोजाना गांव में जाकर साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है। शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...