उरई, दिसम्बर 23 -- माधौगढ़। पुरा रूदावली के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत देते हुए बताया कि गांव में अलग से मतदान केंद्र बनाया जाए। तहसील क्षेत्र के रूदावली के मजरा पुरा रुदावली निवासी कुलदीप कुमार,कृष्ण औतार, पंकज पाठक, इजाजत खान, प्रमोद कुमार ने एसडीएम राकेश कुमार सोनी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि पुरा रूदावली से 3 किमी दूर मतदान केंद्र स्थित है। जिसमें 538 मतदाता हैं। मतदान केंद्र अधिक दूरी होने के कारण बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांग एंव बीमार मतदाताओं को बोट डालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साधन की कमी के चलते मतदान प्रतिशत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ग्रामीणों ने मजरा पुरा रूदावली में मतदान केंद्र खोलने की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि मतदान केंद्र खोलने को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा , निर्देश मिलते ही कार...