सहारनपुर, जून 12 -- देवबंद गांव मिरगपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनकी गांव में स्थापित उनकी मूर्ति पर फूल मालाएं पहना उन्हें श्रद्धाजंली दी गई। गांव मिगरपुर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के उपरांत चौधरी कालूराम ने कहा कि राजेश पायलट निर्भिक एवं निडर होने के साथ-साथ किसान, मजदूर और मजलूमों के सच्चे नेता थे। उन्होंने पायलट को याद करते हुए कहा कि वह कहा करते थे कि जहां पर बैठकर कानून एवं कार्ययोजनाएं तैयार की जाती है वहां जब तक किसानों और गरीबो के बच्चें पढ़ लिखकर नहीं पहुंचेंगे तब तक देश तरक्की नहीं करेगा। सहकारी सघन समिति के चेयरमैन चौधरी ओमपाल सिंह, परविन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अजय पंवार और प्रवीण पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...