शामली, अगस्त 25 -- रविवार को शामली विधानसभा शामली क्षेत्र के गांव भारसी में लगातार चल रही बारिश के चलते गांव स्थित तालाब के ओवरफ्लो हो जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। रविवार को ग्रामीणों ने सदर विधायक प्रसन्न चौधरी को सूचना दी कि क्षेत्र के गांव भारती में लगातार हो रही बारिश के बाद ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तालाब के ओवरफ्लो हो जाने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। पानी की दिक्कत के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी सता रहा है। जिसके बाद सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने गांव में मौके पर जाकर ग्रामीणों वासियों से वार्ता की तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पानी की इस समस्या का ...