किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सात निश्चय-3 के अंतर्गत निश्चय "सबका सम्मान-जीवन आसान" के तहत राज्य के नागरिकों के जीवन को सरल एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों एवं विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श कर सुझाव प्राप्त करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, किशनगंज तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज द्वारा प्रखंड ठाकुरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सखुआडाली के पठान टोली, थावागच्छ, धुलाबाड़ी सहित अन्य टोलों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं हितधारकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं, प्रशास...