एटा, जुलाई 9 -- गांव में ही कार ने युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। थाना मलावन के गांव नगला रामजीत निवासी सर्वेश (28) पुत्र यादराम मंगलवार रात को गांव में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चार पहिया गाड़ी ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एकत्रित हुए घरवालें घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा रही। कुछ लोगों ने हत्या की भी आशंका जताई है। मलावन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। द...