सहारनपुर, सितम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव घ्याना में बुजुर्ग महिला को बेहोश कर घर से पांच लाख रुपये की नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी होने के मामले को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पुलिस की माने तो पीडित पर कर्ज था और कर्जदारों को देने के लिए बैंक से रकम निकाल कर लाया था। जिस अलमारी से रुपये चोरी हुए उसमें चाबी भी लगी हुई मिली। गांव घ्याना में चोरी के मामले में जांच कर रही पुलिस का दावा है कि पूछताछ में पीडित सुंदर ने बताया कि उस पर कुछ लोगों का कर्ज था, दो दिन पूर्व ही बैंक वह पांच लाख 25 हजार रुपये कर्जदारों को देने के लिए बैंक से निकाल कर लाया था, लेकिन उन्हें दिए नहीं थे, बल्कि उन्हें अलमारी में रखकर परिवार के साथ सहारनपुर मेला देखने चला गया, अलमारी में चाबी भी लगी छोड़ गया। जिसके चलते यह चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही...