मथुरा, जनवरी 22 -- केएम हॉस्पिटल के सौजन्य से वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक स्वामी अनंतवीर्य महाराज के सानिध्य में इन दिनों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गांव गांव लगाये जा रहे हैं। जिसमें वरिष्ठ डाक्टर्स बीमारों का निःशुल्क इलाज व परामर्श के साथ दवाई भी मुफ्त दे रहे हैं। लाभान्वित मरीज केएम हॉस्पिटल के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे है। इसी श्रृंखला में केएम अस्पताल ने गांव दौलता के पंचायत घर में डॉ. मनन, डा. अंकिता सिंह, डा. राजलक्ष्मी ने सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। इसके अलावा केएम हॉस्पिटल ने अछनेरा स्थित लक्ष्मन मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें डा. तन्मय डा. आशीष, डा. अंकिता सिंह, डा. लक्ष्य ने निःशुल्क परामर्श के साथ फ्री जांच, दवाएं वितरित की। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बता...