संभल, जून 9 -- देवरखेड़ा में सफाई कर्मी न होने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है और नालियां चोक हो रही हैं। गांव व इसके मोहल्ला अशेाकनगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। अधिकारियों से शिकायत के बाद कोई समाधान नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर से सटे गांव देवरखेड़ा है इसका एक मोहल्ला अशोकनगर है। जो भले ही ग्राम पंचायत में हो, लेकिन शहर की सीमा से लगा हुआ है। अशेाकनगर की आबादी गांव देवरखेड़ा से करीब तीन गुनी है। इसके बाद गांव देवरखेड़ा में पिछले छह माह से कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है। जिसके कारण गांव देवरखेड़ा व अशोकनगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। गांव व अशोकनगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। नालियां चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कहीं-कहीं गंदे पानी की न...