संभल, जनवरी 11 -- चन्दौसी, संवाददाता। शहर से सटी ब्लाक बतियाखेड़ा ग्राम पंचायत देवरखेड़ा व उसके मोहल्ला अशोक नगर मीत टंकी का निर्माण कार्य एक वर्ष से बंद पड़ा है। जिसके कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है और योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से टंकी का निर्माण शुरू कराया जाने की गुहार लगाई है। गांव में प्रधानमंत्री जल शक्ति मिशन के अंतर्गत जोन एक व दो के अंतर्गत दो पानी की टंकी बनाई जा रही थी। जिसका एक वर्ष से कंपनी के अधिकारी एवं ठेकेदारों ने काम बंद किया हैं। जिससे गांव के रास्ते खराब पड़े हैं एवं गांव वालों के लिए जो पानी की टंकी द्वारा पीने के लिए शुद्ध पानी मिलना था वो भी नहीं मिल पा रहा। पानी की टंकी की लाइन चेक हो गई है। सोलर पेनल न होने के कारण टंकी का पानी नहीं मिल पा रहा हैं। कंपनी ...