लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। केजीएमयू के डॉक्टर गांवों में जाकर गरीब, असहाय लोगों की कैंसर की जांच कर रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि कैंसर को शुरुआती समय में ही पहचानकर बीमारी को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। केजीएमयू डॉक्टरों की टीम ने माल के पतौना गांव में मोबाइल कैंसर यूनिट से ग्रामीणों की जांच की। केजीएमयू रेडियोथेरेपी के डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि शिविर में 41 लोगों की जांच की गई। चार महिलाओं की पेप स्मीयर जांच की गई। साथ ही 16 लोगों का चेस्ट का एक्सरे किया गया। सभी लोगों की की खून जांच हुई। इससे एनीमिया की पहचान तो होती ही है, साथ ही ब्लड कैंसर भी पकड़ में आ सकता है। युवक की जांच कर कैंसर के भ्रम से दूर कराया डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि गांव का एक युवक लिपोमा की समस्या को लेकर आया था। उसकी जांच, परामर्श देकर उसका भ्रम दूर क...