औरैया, जनवरी 11 -- औरैया, संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को एसआईआर के तहत कई मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निर्वाचन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने तिलक इंटर कॉलेज, गोपाल इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय समाधान का पुरवा व प्राथमिक विद्यालय ककोर में बीएलओ से नामावली पढ़कर सुनाए जाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने फार्म-6 के माध्यम से पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, फार्म-7 से मृतक, शिफ्टेड व डुप्लीकेट नाम हटाने तथा फार्म-8 के जरिए मतदाताओं के नाम अन्य मतदेय स्थलों पर स्थानांतरित किए जाने की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और सजग तरीके से की जाए, ताकि नामावली त्रुटिरहित तैया...