पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। बाल विवाह की सामाजिक बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा पारा विधिक स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नालसा मानक संचालन प्रक्रिया 'बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर 2025' के कार्यान्वयन तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सचिव सुनील कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ ओमप्रकाश पासवान, पैनल अधिवक्ता रूबी कुमारी एवं सुष्मिता कुमारी तथा एनजीओ प्रतिनिधि स...