बदायूं, सितम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। गांव-गांव बुखार फैल चुका है कहीं डेंगू तो कहीं मलेरिया ने पांव पसारे हैं। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों एवं झोलाछापों के यहां भीड़ जुटी हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव कैंप लगा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग मलेरिया-डेंगू के आंकड़ों को उजागर नहीं कर रहा है। जबकि झोलाछाप से लेकर प्राइवेट लैब डेंगू-मलेरिया की पुष्टी कर रही है। हालांकि एक बार फिर से बड़ी संख्या में कैंप में मलेरिया के मरीज निकले हैं और कुछ डेंगू के केस भी सामने आये हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के अलग-अलग ब्लाकों के गांव में कैंप लगाये गये। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देशन में कैंप लगाये गये एवं सीएचसी-पीएचसी सहित पर जांच की गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट शासन-प्रशासन को दी गई है। जिसक...