श्रावस्ती, सितम्बर 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। सवोच्च न्यायालय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को दीवानी न्यायालय परिसर श्रावस्ती में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले। इसके लिए जागरूकता वाहन गांव गांव जाएगा। सीडीएम शाहिद अहमद ने बुधवार को जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। इसके लिए जागरूकता जरूरी है। इसलिए वाहन रवाना किया गया है। यह वाहन लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व और कैसे लाभ लिया जाय। इसके बारे में विस्तार से बताएगा। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक जुगल किशोर, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अनुज कुमार, शाखा प्रबंधक विकास भवन भिनगा अमित सिंह मौजूद रहे।...