एटा, जुलाई 15 -- विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को कस्बा में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू किया गया। सीएचसी अधीक्षक ने सारथी वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज से विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. शिवकुमार राजपूत ने प्रचार-प्रसार को तीन सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधीक्षक ने कहा कि जागरुकता अभियान 11 से 18 जुलाई तक कस्बे में चलाया जाएगा। इसमें गांव गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और लैंगिक समानता प्रति जागरुक किया जाएगा। विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों के प्रति सचेत करना है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार नियोजन के बारे में सही निर्णय लेने का अध...