हापुड़, दिसम्बर 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नगला में रजवाहा टूट जाने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। रजवाहा टूटने से आलू और गेहूं के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ठंड के मौसम में भी फसल बचाने की चिंता में किसानों के माथे पर पसीना आ गया। शनिवार को गांव के जंगल सो गुजर रहा रजवाहा अचानक टूट गया। किसानों को इसकी जानकारी सुबह खेतों पर जाने के दौरान हो सकी। ग्रामीण किसानों का कहना है कि इसी महीने भी यही रजवाहा टूट चुका है, लेकिन नहर विभाग द्वारा स्थायी मरम्मत नहीं कराई गई। बार-बार रजवाहा टूटने से नहर विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण हर साल उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों ने सवाल उठाया कि जब इस तरह से अना...