चंदौली, जनवरी 20 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के गोधना गांव को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला गोधना की मड़ई का कच्चा मार्ग ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। करीब 800 मीटर लंबा यह कच्चा रास्ता बरसों से पक्कीकरण की बाट जोह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब आठ वर्ष पहले इस मार्ग का निर्माण महेवा ग्राम पंचायत की ओर से कराया गया था, लेकिन आज तक इसे पक्का नहीं किया गया, जिससे आवागमन में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रामअवध, दलसिंगार, अनिल, विजय, चंद्रशेखर आदि ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग गोधना गांव को नेशनल हाईवे से जोड़ने का रास्ता है। इस मार्ग से गांव के लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आवागमन करते हैं। कच्चा होने के कारण बरसात के दिनों में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल...