बागेश्वर, जून 16 -- गरुड़। गोमती घाटी के दूरस्थ गांव थापल-बजवाड़ में अब ग्रामीणों को डाक सेवा गांव के ही ब्रांच पोस्ट आफिस में मिलेगी। पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन डाकघर के अवर अभियंता एनसी तिवारी ने एक समारोह में किया। उन्होंने कहा कि गांव में डाकघर खुलने से थापल-बजवाड़, किलाफखेत, लोहागढ़ी के ग्रामीणों को बचत सेवा अब गांव के डाकघर में मिलेगी। पोस्टमास्टर, पोस्टमेन का पद सृजित करने को विभाग के आला अधिकारियों को लिखा गया है। उन्होंने ग्रामीणों को भारतीय डाकसेवा की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में थापल-बजवाड़ के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि गांव में ब्रांच पोस्ट आफिस खोलने की मांग बीस साल पुरानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...