रांची, जनवरी 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के 14 जिलों में 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरियारोधी अभियान (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) में इस बार गांव के साथ-साथ शहरों पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा है कि आम तौर पर शहरी क्षेत्रों में घर घर दवा नहीं पहुंचाए जाने की शिकायतों को देखते हुए इस बार विशेष तैयारी की गयी है। इसके लिए अरबन यूपीएचसी पर दवा की उपलब्धता के साथ अरबन सहिया के द्वारा सोसायटी और अपार्टमेंट्स में भी दवा पहुंचायी जाएगी। अरबन सहिया सोसायटी के सेक्रेटरी से मिलकर उन्हें दवा उपलब्ध कराएंगे। अभियान निदेशक बुधवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य यह है कि...