लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- दक्षिण निघासन वन रेंज के ओरीपुरवा गांव की सड़क किनारे एक खेत में खूब मोटा और लंबा अजगर देखकर लोग डर गए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची वनकर्मियों की टीम अजगर को ले गई। ओरीपुरवा गांव के लोग सड़क पर होकर गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी उनको सड़क किनारे एक खेत में लगी तोरई की बेल में करीब पंद्रह फिट लंबा और काफी मोटा अजगर दिखाई दिया। इतना बड़ा सांप देख ग्रामीण दहशत में आ गए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची अक्षय, राजेंद्र वर्मा आदि वनकर्मियों की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके लुधौरी रेंज के जंगल में छोड़ दिया। रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क किनारे तोरई के खेत में अजगर होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे जंगल ले जाकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...