लखनऊ, अगस्त 24 -- गांवों की सुरक्षा केवल पुलिस पर निर्भर नहीं रहेगी, क्योंकि निगोहां गांव में आधुनिक निगरानी प्रणाली लागू की गई है। ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित की पहल पर गांव में 32 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। जो हर गली, मोहल्ले और चौराहे पर नजर रखेंगे। इन कैमरों की रियल टाइम मॉनिटरिंग पंचायत भवन से की जा रही है। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक, कैमरों से चोरी सहित अन्य अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। एसओ अनुज तिवारी ने बताया कि किसी भी घटना के बाद आरोपियों की पहचान अब आसान हो जाएगी। साफ-सफाई और विकास की निगरानी भी प्रधान अभयकांत दीक्षित ने कहा कि कैमरों से सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि स्वच्छता और विकास कार्यों की भी निगरानी होगी। स्कूल, शौचालय और पंचायत भवन जैसी सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। गांव के रामबरन, शकुंतला...