सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- लोटन। क्षेत्र के मुड़िली ग्राम पंचायत में सड़कें जर्जर हो गई हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते क्षतिग्रस्त होने व साफ-सफाई न होने से परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत के टोला कपिया का मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है। इससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम की ओर से पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को बीच से खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सहायक विकास अधिकारी सदानंद वर्मा ने कहा विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। अगर सड़क खराब है तो कार्ययोजना में डालकर सही कराई जाएगी। साथ ही सफाई कर्मियों को साफ-सफाई दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...