मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मिर्जापुर। कोन ब्लाक के कमासिन गांव के मैदान पर बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि क्रिकेट की तरह कबड्डी भी सबसे ज्यादा खेले जाना वाला खेल है। कबड्डी खेलने से खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते है। गांव स्तर पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता से ही राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी निकले हैं। इस मौके पर गणेश तिवारी, अंचल सिंह, विवेक चौबे, नितेश गुप्ता,आर्यन बिंद, श्रवण सिंह,अंशुमान, शिवम् आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...