एटा, जून 14 -- राशन में हेराफेरी करने के मामले में जांच करने पहुंची टीम के साथ अभ्रदता कर दी। एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार को भेजा। इसके बाद मामले की जांच की गई। जांच के दौरान राशन कम पाया गया। इतना ही नहीं कई राशनकार्ड धारकों ने राशन न देने, कम देने के आरोप लगाए। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिग्विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत हुई थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने उचित दर विक्रेता ओन पर जांच के आदेश दिए थे और एक टीम का गठन किया था। टीम में पूर्ति निरीक्षक केके शर्मा निधौली कलां, एके राणा पूर्ति निरीक्षक मारहरा, लिपिक गंगाराम वितरण, स्टॉक की जांच करने के लिए 12 जून को पहुंचे। राशन की दुकान पर पहुंचे तो जांच में 59 राशनकार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए। इसमें आरोप लगे ह...