गिरडीह, जून 13 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में बीडीओ केबी कच्छप के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत 15 से तीस जून तक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य दस गांवों में शिविर लगाकर छूटे हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि उक्त योजना के तहत घसकरीडीह पंचायत के गरही, नारायणपुर, महतोधरान, तिलकडीह पंचायत के चंदली, भेलवाघाटी पंचायत के गरंग, गुनियाथर पंचायत के महेशकिशोर, हरियाडीह पंचायत के दुलाभिठा, चहाल पंचायत के बुधुवाडीह व खोटो गांव का चयन किया गया है। इन गांव में कैम्प लगाकर गांव के लोगों को आधार, आयुष्मान भारत, गैस कनेक्शन, बैंक खाता एवं अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। मौके पर कल्याण पदाधिक...