कोडरमा, सितम्बर 17 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज यादव ने चंदवारा प्रखंड के पथलगड्डा स्थित भुइयां टोली में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी लोग सजग और जागरूक रहें। मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि बंटी देवी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजदेव पासवान, समाजसेवी बिनोद राम, रामदेव यादव, संतोष यादव, बिनोद यादव, सुरेश यादव, बिरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, विजय राणा, सीताराम यादव, सहदेव यादव, संतोष यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...