अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ यूपिनेडा के सभी सूचीबद्ध विक्रेता के साथ बैठक हुई। जिसमें पीएम सूर्य घर योजना के प्रगति की समीक्षा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम सूर्य घर योजना को पहुंचाने के लिए लक्ष्य निर्धारण करने का निर्देश दिया। पीओ नेडा प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि जिले में कई तरह के जागरूकता कैंप लगाकर योजना की जानकारी दी रही है। मुख्य अधिकारी ने वेंडर द्वारा किए कार्य की समीक्षा और योजना के क्रियान्वन में आ रही समस्या और उसके निवारण का आश्वासन दिया। जिससे योजना में और तेजी लाया जा सके। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और उनसे कार्य में आ रही समस्या को त्वरित निस्तारण का ...