अंबेडकर नगर, अक्टूबर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गांवों को साफ सुथरा रखने के लिए भले ही अकूत धन खर्च किए जा रहे हैं लेकिन यहां तो स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं। कूड़े का निस्तारण न होने से गलियों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। वहीं गांवों में निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र शो पीस बने हुए हैं। जिले में 899 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 705 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन फेस-टू के तहत अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निमार्ण किया गया है। निर्माण के बाद से इन केन्द्रों पर ताला लटक रहा है। अपशिष्ट पदार्थों की ढुलाई के लिए वाहन खरीदे गए हैं लेकिन ये वाहन पंचायत भवन या ग्राम प्रधान के घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं। यहां सूखा गीला कचरा एकत्र कर अलग करने की व्यवस्था नहीं है। अपशिष्ट केन्द्रों पर घरों से निकलने वाले कूड़ों की उठान न करने से य...