नोएडा, जनवरी 19 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की गई। प्रभागीय वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने पौधरोपण वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जियो टैगिंग, पौधों की जीवितता से संबंधित अद्यतन प्रगति से अवगत कराया । पर्यावरण समिति की बैठक में प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को ग्राम चौपाल के साथ ग्रीन चौपाल का आयोजन करने को कहा गया। गंगा समिति की समीक्षा में यमुना एवं हिंडन नदी के बाढ़ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने, डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने के लिए होल्डिंग लगाए जाने, नदियों और नालों में ठोस अपशिष्ट निस्तारण की कार्रवाई की अद्यतन सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...