भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। केंद्र सरकार वीबी जी राम जी योजना के प्रचार-प्रसार को भाजपाजनों ने पूरी ताकत लगा दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बौरीबोझ एवं सरई मिश्रानी में चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। भाजपा सांसद डा. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि योजना ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वरोजगार और आजीविका के साधन पहुंचाने का योजनक मजबूत माध्यम है। आरोप लगाया कि विपक्षी दल के लोग यही चाहते थे कि गरीब आदमी गरीब ही बना रहे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलाव की ठानी और योजना को नया रूप देने का काम किया। गांवों में इससे रोजगार के रास्ते खुलेंगे। ग्रामीण लाभान्वित होंगे, विकसित ग्राम सभा बने इसको लेकर यह बदलाव किए गए हैं। अब काम के कार्य दिवसो...