मऊ, सितम्बर 6 -- दोहरीघाट। सरयू नदी के जलस्तर का बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। नदी इस समय विकराल रूप धारण कर कहर बरपाने पर आतुर दिख रहीं है। बीते 24 घंटे में पांच सेमी जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 10 सेमी ऊपर बह रही है। बाढ़ का पानी गांवों की ओर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे गांवों में हहाकार मचा हुआ है। वहीं, बेलौली सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के पास तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिसे देखकर ग्रामीण परेशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं बंधों पर दबाव बढ़ने से सिंचाई विभाग मऊ और बाढ़खंड आजमगढ़ ने निगरानी बढ़ा दी गई है। सरयू के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। जलस्तर पर नजर डाले तो गुरुवार को जलस्तर 69.95 मीटर पर था जो शुक्रवार को पांच सेमी बढ़कर 70.00 सेमी पर पहुंच गया। नदी के रौद्र ...