रांची, अक्टूबर 11 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा शनिवार को तोरपा के अम्मा पंचायत अंतर्गत लेटेर गांव पहुंचे एवं गांव में आयोजित ग्रामसभा में शामिल हुए। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का भरोसा ग्रामीणों को दिया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गांव की प्रमुख समस्याओं विशेषकर सड़क की जर्जर स्थिति, पेयजल आपूर्ति एवं ग्रामीण विकास कार्यों में विलंब आदि से सांसद को अवगत कराया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर सांसद ने सड़क का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कह...