हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता महात्मा गांधी सेतु पुल के पश्चिमी लेन पाया नंबर 10 के पास शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे चलती मालवाहक गाड़ी में एक 12 चक्का बालू लदे ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस एवं गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने के पुलिस और निरीक्षक मिंटू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल खलासी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे शव को किरान की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान दरभंगा जिला के चनौर थाना पानी गाछी गांव निवासी बैजन...