पटना, जून 8 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बनाये जा रहे चार लेन पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें। इससे महात्मा गांधी सेतु पर अत्यधिक ट्रैफिक लोड के कारण लगनेवाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी सेतु से होते हुए गंगा नदी के दक्षिणी छोर से लेकर गंगा नदी के उत्तरी छोर तक निर्माणाधीन पुल तथा एप्रोच पथ का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हाजीपुर के सैफपुर में पाया नंबर नौ के पास रुककर अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि यह पुल 14.5 किलोमीटर लंबा है। महात्मा गांधी स...