भभुआ, अक्टूबर 3 -- भभुआ। मेरा युवा भारत के तत्वावधान तथा सम्राट अशोक युवा क्लब सीवों के सहयोग से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता शिक्षक आशुतोष कुमार मौर्य ने की। मुख्य अतिथि क्लब के सलाहकार समिति सदस्य डॉ. हीरामन सिंह थे। लोगों ने द्वय महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीवों की श्वेता कुमारी प्रथम, अनमोल कुमार द्वितीय तथा कसरे के आलोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन त्याग, सत्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जिससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए। मौके पर विभिन्न युवा मंडल, महिला मंडल, शिक्षक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित...