बिजनौर, अक्टूबर 3 -- बिजनौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दोनों महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अभिषेक झा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद एसपी अभिषेक झा ने पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसपी अभिषेक झा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वस्त्र वितरित किए। वहीं एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने पुलिस कार्यालय में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सु...