बागेश्वर, अक्टूबर 2 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। जिले के राजकीय भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीता राम भी गाया गया। इससे पहले प्रभात फेरी भी निकाली गई। कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नारायण सिंह नबियाल ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। अपर जिलाधिकारी ने दोनों महापुरुषों के जीवन और संघर्ष को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि "गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में बिताए 21 वर्षों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न आ...