लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार युवा जागरूकता सत्र अभियान के तहत शनिवार को गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महिला चिकित्सालय लखीमपुर की पीपीटीसीटी परामर्शदाता सोनम सक्सेना द्वारा किया गया। सत्र के दौरान एचआईवी/एड्स, स्वच्छ जीवनशैली, क्षय रोग तथा सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ दीक्षित सहित सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ दीक्षित द्वारा अतिथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा गोला के कोषाध्यक्ष रवि सक्सेना, राम सनेही, डॉ. राजेश कुमार, आमिर हुसैन, नागेश वर्मा, तेजराम गंगवा...