भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की 30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली विश्वकर्मा अधिकार रैली को लेकर सोमवार को महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल आनंद की अध्यक्षता में विभिन्न स्थानों पर बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद, उपाध्यक्ष विजय कुमार शाह उर्फ पप्पू , महासचिव अमित कुमार ट्विंकल और प्रदेश महासचिव डॉ. संजीव कुमार पोद्दार उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मुंदीचक में ठठेरा समाज की बैठक, सराय में कसेरा समाज की तथा परबत्ती में लोहार समाज की बैठक संपन्न हुई। मौके पर प्रीतम विश्वकर्मा, रंजीत शर्मा, रूपेश कुमार शाह, प्रो. सुबोध कुमार विश्वकर्मा समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...