पटना, जनवरी 23 -- गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले झंडोतोलन समारोह सह झांकी में महिलाएं बस चलाते दिखेंगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बस चलाने वाली सभी महिलाएं महादलित समाज से हैं। विभाग के अनुसार, औरंगाबाद स्थित आईडीटीआर में 13 महिलाएं रोजाना आठ घंटे पिंक बस चलाने की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। संस्थान के प्रशिक्षक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि महिलाएं न सिर्फ ड्राइविंग सीख रही हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व भी हासिल कर रही हैं। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर गांधी मैदान में परिवहन विभाग की झांकी में महादलित समाज की महिलाएं पिंक बस चलाती नजर आएंगी। बिहार में पिंक बस के लिए जल्द ही 250 महिला चालकों और 250 महिला संवाहकों (कंडक्टर) की नियुक्ति होगी। वर्तमान में राज्य के 10 जिलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर,...