पटना, दिसम्बर 13 -- सरस मेला और पुस्तक मेला देखने वालों की भीड़ शनिवार को अधिक रही। इससे शाम चार बजे के बाद गांधी मैदान के चारों ओर वाहनों की कतार लग गई। दोनों लेन जाम हो गए। जाम के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहे। वाहन रेंगते रहे। यातायात पुलिस हर गोलंबर के पास थी, लेकिन वाहनों की संख्या इतनी हो गई थी कि जाम को हटाना मुश्किल हो गया था। इसके अलावा इस इलाके में जगह-जगह वाहनों की पार्किंग भी कर दी गई थी। इससे यह समस्या और बढ़ गई थी। वहीं बुद्धमार्ग में भी सड़क किनारे वाहनों के जहां-तहां खड़ा करने से एक लेन में जाम की स्थिति हो गई। 12 दिसंबर से गांधी मैदान में शुरू हुए सरस मेला में शनिवार को लोग उमड़ पड़े। इससे गांधी मैदान के गेट नंबर चार, पांच, छह और 10 के पास वाहनों की अधिक भीड़ हो गई। गेट नंबर चार और पांच के पास सामान्य दिनों में भी वाहनो...