पटना, दिसम्बर 31 -- पहली जनवरी को शहर की सड़कों पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए ऑटो और ई-रिक्शा के साथ निजी वाहनों को लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में यातायात में बदलाव किया है। इस दौरान भीड़भाड़ वाले जगहों पर पार्किंग के लिए भी जगह तय की गई है। गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा। नेहरू पथ से राजधानी वाटिका (ईको पार्क) की ओर दोनों लेन में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था गुरुवार की सुबह से ही लागू कर दी जाएगी। गांधी मैदान के चारों ओर व्यवसायिक वाहन (ऑटो- ई-रिक्शा) का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो को पुलिस लाइन तिराहा से पुन: दानापुर की ओर मोड़ दिया जाएगा। अशोक राजपथ पर गायघाट की ओर से गांधी मैदान आने वाले ऑटो कारगिल चौक से पश्चिम डबल डेकर के पश्चिम...