हापुड़, नवम्बर 6 -- शहर के प्रमुख गांधी बाजार में अतिक्रमण और वाहनों का दवाब बढ़ने से बृहस्पतिवार को फिर से जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन बाजार में लगने वाले जाम से व्यापार प्रभावित होता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान की योजना बनानी चाहिए। गांधी बाजार में बृहस्पतिवार को जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग अपनी बाइक और स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं। जिस कारण बाजार का चौड़ा रास्ता संकरा हो जाता है। इसके अलावा काफी जगह पर अतिक्रमण भी है। अतिक्रमण और जहां-तहां वाहनों के खड़े होने से बाजार में वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग जाती है। इससे जाम की स्थिति बन जाती है...