कन्नौज, अक्टूबर 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क में पालिका द्वारा लगवाई गई गांधी प्रतिमा को लेकर सपा और कांग्रेस ने नया विवाद शुरू कर दिया है। जबकि यहां स्थापित की गई मूर्ति करीब 4 वर्ष पहले लगवाई गई थी। उधर पालिका गांधी पार्क के सुंदरीकरण के लिए भी कार्य योजना तैयार कर शासन को इस्टीमेट भेज चुकी है। नगर के पश्चिमी बाईपास तिराहे पर गांधी प्रतिमा स्थापित थी। करीब 5 वर्ष पहले जीटी रोड हाईवे के चौड़ीकरण के चलते एनएचएआई के निर्देश पर गांधी प्रतिमा यहां से हटवा कर पालिका प्रशासन ने आवास विकास कॉलोनी स्थित एक पार्क में उसकी विधिवत स्थापना कराई थी। करीब 4 वर्ष पहले पश्चिमी बाईपास से हटाई गई गांधी प्रतिमा को पालिका प्रशासन ने 8 अगस्त 2022 को पार्क में विधिवत स्थापित कराया था, और फिर उस पार्क को गांधी पार्क का नाम दिया गया थ...